
पूर्व प्रधानमंत्री नंदा के जन्मदिन को नैतिक दिवस के रूप में मनाया
संवाददाता रितीक शर्मा
अलवर। नैतिक पुरुष भारत रत्न स्वर्गीय श्री गुलजारी लाल नंदा जी की 127 वी जयंति के अवसर पर मोनी बाबा की गौशाला ईटाराणा फाटक के पास मनाई गई। आयोजन सर्वप्रथम गोस्वामनी की गई इसके पश्चात् श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है सभा में भाजपा वरिष्ठ नेता तत्कालीन संभागीय प्रभारी मुख्य वक्ता पंडित धर्मवीर शर्मा ने नंदा जी के व्यक्तित्व प्रकाश डाला और उन्हें एक राजऋषि की तरह जीवन जीने वाला महापुरुष बताया गया और राजनीति में भी कमल की तरह उनका व्यक्तित्व निखर कर आया नंदा जी के अनुयाई राजेश जोशी ने बताया की आदरणीय नंदा जी का व्यक्तित्व साधारण और गरिमा पूर्ण था उनको देखकर लगता ही नहीं था कि यह कभी भारत जैसे देश के प्रधानमंत्री भी दो बार रह चुके हैं।
नंदा जी के अनुयाई गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन को समर्पित राजेश जोशी ने कहा कि हम भारतरत्न नंदा जी के परम शिष्य गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन नई दिल्ली के चेयरमैन श्री कृष्णराज अरुण जी की प्रेरणा से अरावली राजस्थान में नंदा जी मिशन नैतिक दिवस के रूप में योजनाओं का शुभारंभ होना गर्व की बात है। संगठन मामलों के सचिव श्री जोशी ने बताया कि जल्द ही गौधन योजना से राजस्थान में गोबर उत्पाद कार्यक्रम से रोजगार उद्यमी बनाए जाएंगे तथा सस्ती रसोई योजना तहत जनकल्याण केंद्र अलवर जिले में नंदा कार्य योजना से क्षेत्र विकास के लक्ष्य को गति देगा। कार्यक्रम में सहभागी प्रमोद शर्मा सीओ समाजसेवी महेश खंडेलवाल, रामबाबू शर्मा,सौरभ कालरा ,महेश मुद्गल, अश्विनी जावली, मुरारी पाराशर,नरेश चौधरी रेलवे ठेकेदार, विष्णु शर्मा न्याय विभाग रीडर ,पंडित कमलनयन शर्मा ,सोनू शर्मा, युवा मोर्चा के जिला संयोजक रविंद्र जोशी गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद जोशी सहित वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लक्ष्य सहित अन्य अनुयाई मौजूद थे कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरधन लाल खेमानी ने की,
आचार्य कमल शास्त्री द्वारा गौशाला में करवाया गया जिसमें सभी अतिथियों द्वारा आहुति दी गई और हवन पूरा किया गया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय गुलज़ारी लाल नंदा जी की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम मोनी बाबा की गौशाला पर किया गया।