logo

विद्यालय के प्रतिभावान विधार्थियो को किया सम्मानित, 18 छात्राओं का हुआ गार्गी पुरस्कार के लिए चयन

संवाददाता रितीक शर्मा

थानागाजी/ किशोरी। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित किया गया। कक्षा 12 कला वर्ग में आस्था शर्मा पुत्री राकेश शर्मा ने 93.20 व विज्ञान वर्ग में खुशबु मीना पुत्री मदन लाल मीना ने 87.40 व कक्षा 10 में दिलखुश मीना पुत्र मदन लाल मीना ने 89.83 अंक प्राप्त कर विधालय के टॉपर रहे व उन्होंने विधालय एवं गांव का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कुल 17 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इस दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर एवं माला पहनकर स्वागत किया गया। विधालय की 18 छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार में स्थान बनाया जिसमें आस्था,गौरी, राशि, भारती,सुनीता, मुस्कान,रानू, रक्षिता, खुशबु,मनोज, सपना,अनिता कल्पना, आरती,मनीषा, आरती, खुशबु ,अनिता है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार राय, उप प्रधानाचार्य भागचंद यादव, पूरण मीना, राजेंद्र मीना, केदार शर्मा, सावित्री रेबारी, श्रवण लाल कोली, रामकिशन मीना, राजेश कुमार, कैलाश चंद, जगदीश प्रसाद, रतन लाल मीना आदि मौजूद थे।

86
2251 views