logo

पाकुड़ जिले के विभिन्न पंचायतों में कल विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पाकुड़-पाकुड़ प्रखंड के कोलाजोड़ा पंचायत में, हिरणपुर प्रखंड के धोवाडांगा पंचायत के पाडेरकोला धुमकुड़िया भवन में, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी पंचायत में, पाकुड़िया प्रखंड के फुलझिंझरी एवं गणपुरा पंचायत में, महेशपुर प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत एवं पथरिया पंचायत में एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के सिंगारसी पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, लगान रसीद और अन्य राजस्व संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिले के सभी पंचायतों में आयोजित हो रहे राजस्व शिविर में आमजनों का राजस्व संबंधित मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया जाएगा। पाकुड़वासियों से आग्रह है कि कल दिनांक 05 जुलाई 2025 को भी आयोजित हो रहे राजस्व शिविर में अवश्य पहुँचे एवं अपने राजस्व संबंधित मामलों का समाधान पाएं।
****सुमन कुमार दत्ता /ब्यूरो चीफ जन जागरण संदेश

23
409 views