logo

पाकुड़ उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ वीसी के जरिए योजना की समीक्षा कर प्रगति बरकरार रखने के दिए निर्देश

पाकुड़ :- पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा, अबुआ आवास, 15 वें वित्त योजना में पाकुड़ को राज्य में अव्वल बरकरार रखने की निरंतरता बनाए रखने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि राज्य में जिस तरह से पाकुड़ जिला आवास, मनरेगा, 15 वें वित्त, शिक्षा इत्यादि में रोल माडल बना हुआ है उसे हम सब आगे भी जारी रखेंगे। अबुआ आवास एवं जनमन योजना में आवास पूर्णता की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अबुआ आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 18 आवास एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 आवास प्रतिदिन पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। अबुआ आवास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 183 एवं 2024-25 में 2017 लाभुकों का प्रथम किस्त भुगतान पश्चात प्लिंथ जियो टैग लंबित है।जिसमें से 75 प्रतिशत लाभुकों का प्लिंथ निर्माण 10 दिनों के अन्दर कराने का निदेश दिया गया। वहीं आवास प्लस 2.0 के माध्यम से कुल-21314 लाभुकों का सर्व वेरीफिकेशन चेकर के द्वारा 10 दिनों के अन्दर कराने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृति पश्चात प्रथम किस्त भुगतान हेतु लंबित कुल-439 लाभुकों को प्रथम किस्त 10 दिनों के अन्दर भुगतान करने का निदेश दिया गया। साथ ही द्वितीय किस्त भुगतान किये गये लाभुकों का आवास पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक में लंबित आवास को पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही कैटिगरी-C में चिन्हित लाभुकों का स्वंय जाँच कर प्रतिवेदन पुनः दो दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
**सुमन कुमार दत्ता /ब्यूरो चीफ जन जागरण संदेश

47
1765 views