
अज्ञात हिसंक जंगली जानवर का आतंक दहसत में ग्रामीण....
लहरपुर सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम टॉपर पुरवा में अज्ञात हिंसक जंगली जानवर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर शाम गांव के लालू मिश्रा के घर के बाहर बंधे गाय के बछड़े के पास हिंसक जंगली जानवर के पहुंचने पर जानवरों के द्वारा हलचल मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर उक्त हिंसक जंगली जानवर खेतों की तरफ भाग निकला इसके बाद गांव के ही प्रताप अवस्थी के घर के पास उक्त जंगली जानवर देखा गया, मौके पर जाग रहे ग्रामीणों ने शोर मचाया और उक्त जंगली जानवर मौके से भाग निकला, हिंसक जंगली जानवर की चहल कदमी से ग्रामीणों में भारी दहशत व्याप्त है। ग्रामीण राम जी, तीरथ ,संतोष, पुनीत, छोटू, संदीप, श्रीकांत, दिनेश, दिलीप आदि ने बताया कि हम लोग अपने जानवरों को हमले के डर से चरने के लिए नहीं भेज पा रहे हैं, यही नहीं हम लोग अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर वन विभाग की टीम को भेजा गया है, कोई भी पद चिन्ह नहीं मिले हैं ग्रामीणों को सजग व सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।