logo

Dindori mp ...... जिले के 521 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप प्रोत्साहन राशि कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण


Dindori news. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना’ के अंतर्गत लैपटॉप राशि अंतरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम डिंडौरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डिंडौरी जिले के कुल 521 मेधावी विद्यार्थियों के बैंक खातों में लैपटॉप की प्रोत्साहन राशि का अंतरण किया गया। इसके साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और गौरव की अनुभूति देखने को मिली।

इस गरिमामयी कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि— “मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। इस सम्मान को एक नई शुरुआत मानते हुए आप सभी अपने जीवन में ऊँचाइयों को छूएं।”

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के चेहरे पर आत्मविश्वास और भविष्य के प्रति सकारात्मक ऊर्जा स्पष्ट रूप से झलक रही थी। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए एक सम्मान था, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक सशक्त कदम भी सिद्ध हुआ।

8
769 views