logo

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा जिले के 697 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 1 करोड़ 74 लाख 25 हजार रुपए की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान

आगर-मालवा, 04 जुलाई/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में आगर-मालवा जिले में 697 विद्यार्थियों को 1 करोड़ 74 लाख 25 हजार रुपए की राशि लैपटॉप के लिये प्रदान की। यह राशि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये के मान से प्रदान की गई।
जिला स्तरीय लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम सांदीपनी शासकीय उमावि आगर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री मधु गेहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने में गरीबी बाधा न बनें, इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव मदद कर रही है, जिले के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को पहचाने, लगन, मेहनत और दृढ़ निश्चय कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाकर आगर-मालवा जिले का नाम रोशन करें।
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है, विद्यार्थी राशि अपना लैपटॉप क्रय कर उसे अपने शैक्षणिक कार्यां में उपयोग करें। उन्होंने कहा विद्यार्थियों से आव्हान् किया कि अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरी लगन और मेहनत के साथ प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करें।
विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष श्री ओम मालवीय ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिये अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। लैपटॉप, साईकिल, बोर्ड परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण के माध्यम से सरकार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर रही है। जिले के विद्यार्थी भी अपनी प्रतिभा को पहचाने, अच्छी मेहतन कर आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनकर अपने जिले को गौरान्वित करें तथा विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला शिक्षा अधिकारी एमके जाटव ने रखी ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम से मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा चयनित जिले के श्री अरूण मालवीय, आयुष जैन को मंच से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रतिभावन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, जनप्रतिनिधि सर्व श्री कैलाश काका गवली, हरि नारायण यादव, भेरूसिंह चौहान, डॉ.मोहन मकवाना, अर्जुन सिंह गवली, रजनीश स्वर्णकार, दिनेश कुंभकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक छात्रा-छात्राएँ, पालकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शरद बंसिया ने किया तथा आभार अतिरिक्त परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान श्री दिनेश कुम्भकार ने माना।

43
2152 views