युवा संगम रोजगार मेला आयोजित, 110 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन
आगर मालवा, 04 जुलाई। युवाओ के लिए रोजगार /स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के प्रत्येक जिले में किया जा रहा है | आगर मालवा जिले के युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एवं जिला रोजगार कार्यालय आगर, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र आगर, एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सुसनेर जिला आगर मालवा के समन्वय आज युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले ) का आयोजन पी एम एक्सीलेंस शासकीय नेहरु महाविद्यालय आगर जिला आगर मालवा में किया गया | युवा संगम रोजगार मेले में कुल ऑनलाइन ऑफलाइन 293, आवेदकों ने पंजीयन कराया एवं इनमे से 110आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया| 04 आवेदकों का अप्रेन्टिस शिप हेतु प्रारंभिक चयन किये गए साथ ही प्रशिक्षण के लिए 13 आवेदकों का चयन किया गया | उद्योग विभाग में स्टार्टअप एवं स्वरोजगार के लिए 68, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए 21, स्वास्थ्य विभाग में 55 आवेदकों के पंजीयन किये गए |
इस रोजगार मेले में कुल 08 नियोजक उपस्थित रहे । जिनमे से प्रमुख रूप से चेकमेट सर्विसेस प्राय. लिमि. वडोदरा गुजरात , एलआईसी आगर, स्टार हेल्थ आगर, उस्रा फाउंडेशन राजगढ़,/ सासु मा ब्यूटी पार्लर आगर, ग्रेट इन्वेंटो स्कूल आगर, एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस आगर मालवा, एम आर एफ गुजरात, आद्विक कंप्यूटर आगर, आर सेटी आगर आदि उपस्थित रहे | इन कम्पनियों द्वारा ट्रेनिंग, फील्ड ऑफिसर, ब्रांच मेनेजर, बीमा अभिकर्ता, मेक्निकल इंजिनियर, , सिक्युरिटी गार्ड, टेलीकालर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिंग, कंप्यूटर ओपरेटर, ट्रेनिंग, मोबिलाईजर मार्केटिंग प्रशिक्षण, मशीन ओपरेटर, डेवलपमेंट मेनेजर, सेल्स एग्जिकेटिव आदि पदों के लिए युवाओ को शार्ट लिस्ट किया गया |
इस रोजगार मेले में एम आर एफ सांनंद वर्चुअल रूप से जुड़े एवं आवेदकों का साक्षात्कार लिया एवं जानकारी दे कर यूवाओ को चयनित किया गया |
शासन की निम्न योजनाओ में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना एवं रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी जानकारी भी आई टी आई और नेहरु महाविद्यालय द्वारा प्रदाय की गयी | स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवाओ के लिए स्वास्थ्य परिक्षण शिविर ,उद्योग विभाग की स्टार्टअप योजना 2025 की जानकारी हेतु मार्गदर्शन, स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा भी युवाओ को स्वरोजगार की जानकारी प्रदान की जाकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु पंजीयन किये गए |
पी एम एक्सीलेंस शासकीय नेहरु महाविद्यालय आगर में आयोजित हुए युवा संगम मेले में प्राचार्य नेहरु महाविद्यालय श्री डी पी चतुर्वेदी, प्राध्यापक डॉ गोविन्द पाटीदार, डॉ पी एन फागना एवं अन्य प्राध्यापक गण, रोजगार कार्यालय के प्रभारी अधिकारी श्री संजीव कुमार पाटिल, आई टी आई से रोहिणी मे, उद्योग विभाग से सहायक प्रबंधक बहादुर सिंह धार्वे, डॉ अशोक लिल्होरे, लीड बैंक मेनेजर श्रीकांत सक्सेना, आर सेटी के प्रबंधक अजय सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ इस्माइल खा, काउंसलर शीतल भट्ट, डॉ मयंक सूरी, सी एच ओ महेंद्र जैन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे |
रोजगार मेले में स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ट नेहरु महाविद्यालय एवं रोजगार कार्यालय के काउन्सलर पैनल के सदस्यों द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित आवेदकों में से 110 आवेदकों की कॅरियर काउन्सलिंग कर उन्हे रोजगार/स्वरोजगार से जुडने सम्बन्धी उचित सलाह दी गई । संयुक्त रूप से आयोजित जिला स्तरीय युवा संगम कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की स्व-रोजगार योजना हितग्राही मूलक जानकारी दी गयी । रोजगार मेले में स्वरोजगार विभागों द्वारा स्वरोजगार योजनाओ के सभी विभागों की प्रदर्शनी भी रोजगार मेले में लगायी गयी| पोलिटेक्निक महाविद्यालय से समीर मुल्तानी, मध्य प्रदेश जन अभियान के स्तर प्रभारी दिनेश तिवारी, शिवनारायण आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।