logo

शिविर में भूमि विवाद से संबंधित 30 आवेदनों का हुआ निराकरण



आगर मालवा। जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले भूमि विवाद संबंधी आवेदनों के निराकरण हेतु शुक्रवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में शिविर का लगाया गया। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह की निर्देशन में राजस्व अधिकारियों द्वारा भूमि विवाद संबंधी 30 से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया गया। लगभग 100 से अधिक आवेदक शिविर में उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाए। भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों में गंभीरता बरतें, पक्षकारों से समन्वय कर उनका जो निराकरण हो सकता है, करें।
उल्लेखनीय की कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की पहल पर जिले में भूमि विवाद संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने हेतु शिविर आयोजित किये जा रहे है। जहां भूमि विवाद से संबंधित जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदनों का पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों के समन्वय से निराकरण किया जा रहा है। शिविरों में संबंधित पक्षकार को भी उपस्थित रहने हेतु सूचित किया जाकर समक्ष में प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री मिलिंद ढोके, एसडीएम सुसनेर श्री सर्वेश यादव, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी उपस्थित रहे।
#drmohanyadav #CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
#आगरमालवा
#Agar
#agarmalwa
Dr Mohan Yadav
CM Madhya Pradesh
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh

33
692 views