
धुकलसिंहजी का खेड़ा विद्यालय में नव प्रवेशित विधार्थियों का पौधा व ऊपरना भेंटकर किया स्वागत सत्कार.
धुकलसिंहजी का खेड़ा विद्यालय में नव प्रवेशित विधार्थियों का पौधा व ऊपरना भेंटकर किया स्वागत सत्कार.
अभिभावक प्रकाश सैन ने विधालय में जंग लगे लोहे के द्वार, रेलिंग, चूल्हे, पिंजरे व घंटी को किया रंग....
आमेट, राजसमंद 4 जुलाई, 2025 राजसमंद जिले के आमेट उपखण्ड की खाखरमाला ग्राम पंचायत में विगत 41 वर्षों से संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय धुकलसिंहजी का खेड़ा में नवीन शिक्षण सत्र 2025-26 के चौथे दिन 4 विधार्थियों ने प्रवेश लिया, जिनका गणित विज्ञान शिक्षक कैलाश सामोता रानीपुरा ने "एक विधार्थी, एक पौधा" अभियान के तहत सेमल, पीपल व बरगद के पौधे तथा उपरना पहनाकर स्वागत सत्कार किया!इस अवसर पर सजग व सेवाभावी अभिभावक प्रकाश सैन ने विधालय के बालक शौचालय, रेलिंग, चूल्हे, पिंजरे व विधालय घंटी पर रंग कर विधालय के प्रति समर्पण का परिचय दिया! इस स्वागत सत्कार में अभिभावक प्रकाश सैन, रमेश सैन, मोहन रेगर, डिम्पल सैन, डिम्पल सालवी, शिक्षक जगदीप सिंह, रोशन लाल धायल, अशोक कुमावत,मनोज, हुकुम सिंह सोलंकी, अँणची बाई, मीरा बाई, सहित विधार्थी उपस्थित रहें!