logo

बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन 5 जुलाई को होगा आयोजित....

झालावाड़ 04 जुलाई, बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में, डग विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन 5 जुलाई शनिवार को प्रातः 11:00 बजे भेरू जी महाराज धर्मशाला डग में आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन के मुख्य अतिथि नर्मदा प्रसाद अहिरवार केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर, बनवारी लाल बैरवा केंद्रीय कॉर्डिनेटर, प्रेम बारूपाल प्रदेश अध्यक्ष बसपा राजस्थान, अमर सिंह बंशीवाल जॉन प्रभारी होंगे।
तथा विशिष्ट अतिथि रणजीत सिंह यादव, जिला प्रभारी, मकसूद मंसूरी जिला प्रभारी, रामस्वरूप बैरवा जिला प्रभारी होंगे।
वही सम्मेलन की अध्यक्षता डालूराम मेघवाल जिला अध्यक्ष करेंगे। विष्णु कुमार पंवार बीवीएफ जिला संयोजक, किशन लाल मेघवाल (विधानसभा प्रभारी), प्रभु लाल मेहर (विधानसभा प्रभारी), मोती लाल मेघवाल (विधानसभा अध्यक्ष), बसपा पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

16
115 views