logo

आप नेता दिनेश नागर इछावर को बनाया गया नर्मदापुरम का प्रभारी

नर्मदापुरम ।

आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से नये प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसी कड़ी में इछावर के वरिष्ठ आप नेता दिनेश नागर को नर्मदापुरम जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी श्री नागर को संगठन के प्रति उनकी निष्ठा, जमीनी सक्रियता और जनहित के मुद्दों पर मुखर भूमिका को देखते हुए सौंपी है।

आप नेता दिनेश नागर इससे पहले भी पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं और सामाजिक सरोकारों से गहराई से जुड़े रहे हैं। नर्मदापुरम जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने संगठन का आभार जताया और कहा कि वे पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। साथ ही जिले में पार्टी के विस्तार, सदस्यता अभियान और जनजागरण कार्यक्रमों को गति देंगे।

श्री नागर ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनसरोकारों की राजनीति में विश्वास करती है और मध्यप्रदेश में एक वैकल्पिक राजनीति की मजबूत जमीन तैयार कर रही है। नर्मदापुरम जिले में पार्टी को जन-जन तक पहुँचाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

इस नियुक्ति से जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। माना जा रहा है कि दिनेश नागर की सक्रियता से नर्मदापुरम में आम आदमी पार्टी की पकड़ मजबूत होगी।
उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने देते हुए बताया कि हम मिलकर संगठन को नई ऊंचाई देगें ।

5
139 views