लखनऊ में “उत्तर प्रदेश आम महोत्सव–2025” का शुभारंभ, प्रगतिशील बागवानों एवं निर्यातकों का हुआ सम्मान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की समृद्ध बागवानी परंपरा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आज “उत्तर प्रदेश आम महोत्सव–2025” का भव्य शुभारंभ लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के प्रगतिशील बागवानों और आम के निर्यातकों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिनमें दशहरी, लंगड़ा, चौसा और सफेदा जैसी लोकप्रिय किस्में प्रमुख आकर्षण रहीं। आयोजन का उद्देश्य किसानों को नई तकनीक, विपणन और निर्यात के अवसरों से जोड़ना तथा आम की ब्रांडिंग को बढ़ावा देना है।
इस महोत्सव में बड़ी संख्या में किसान, उद्यान विशेषज्ञ एवं आम प्रेमी शामिल हुए।