घर के बाहर खड़ी मोटर साइकिल में संदिग्ध व्यक्ति द्वारा लगाई गई आग
रामगंजमंडी उपखंड के सातलखेड़ी कस्बे में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने लगाई बाइक को आग। वार्ड नंबर 3 निवासी बनवारी लाल पुत्र भंवरलाल मेवाड़ा ने बताया कि रोजाना की रात को गाड़ी घर के अंदर ही खड़ी कर के सो गए थे। सुबह जब उठकर देखा तो गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। बनवारी मेवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवा कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच कर कारवाई की मांग की। ए एस आई शिवदयाल शर्मा ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।