
पलासी में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील
पलासी – आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा प्लासी अंचल में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल सीओ सुशीलकांत सिंह ने की। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, जुलूस कमेटियों के लाइसेंसधारी सदस्य, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सीओ सुशीलकांत सिंह एवं अन्य अधिकारियों ने मोहर्रम पर्व को लेकर लोगों से सहयोग की अपील की। बिना लाइसेंस के ताजिया निकालने पर सख्त प्रतिबंध लगाने और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही गई। इसके अलावा नशा पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मास्टर सब्बीर अहमद ने अखाड़ों के लिए अलग-अलग गाँवों में जगह चिन्हित करने का मुद्दा उठाया। तय किया गया कि ताजिया जुलूस तयशुदा रूट और समय-सीमा के अनुसार ही निकाले जाएंगे।
इस बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, अपर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, रतनेश कुमार, डॉली कुमारी, मिथुन कुमार, आरओ विदिशा सिंह, जीप सदस्य मास्टर सब्बीर अहमद, मुखिया रागिब उर्फ बबलू राम, कृपाल विश्वास, प्रभुचन्द्र विश्वास उर्फ मंटू, आदिल राजा (पूर्व उप प्रमुख), इफ्तियाज आलम, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र मल्लिक, मुखिया पति मग़फ़ूर आलम (पूर्व मुखिया), हारून रसीद, प्रमोद शाह, शाद आलम, सरपंच राजबुल, रामानंद साह, मोहम्मद अब्बास, शौकत आलम, नसीम आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
प्रशासन ने सभी से सहयोग करते हुए पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की अपील की है।