मौत को हाथों में लेकर पढ़ने जा रहा छात्र
महाराष्ट्र के पालघर के वल्दा गांव के बच्चे पैदल ही चल रहे हैं, कंधे पर बैग लेकर सुनहरे भविष्य का सपना देख रहे हैं। गांधीतूर नदी पार कर रहे ये छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर बांध पर चलकर राखी नदी पार कर रहे हैं। ये किसी दूसरे गांव में पलायन नहीं कर रहे हैं, ये हर रोज स्कूल जा रहे हैं।