logo

ड्राइवर सहित कार को खींच लिया गया।

राजस्थान के कराड़ से भीनमाल आ रही एक कार को उसके चालक ने तेज बहाव वाले पानी के बीच नदी में गिरा दिया। तेज बहाव वाले पानी के कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा। इसके बाद कार नदी पर बने पुल से नदी में बहने लगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य ग्रामीण तुरंत नदी पर पहुंचे और कार चालक को बाहर निकाला।

14
393 views