चुरहट थाने में नए बने कानून का जागरूकता अभियान कार्यक्रम सम्पन हुआ थाना प्रभारी चुरहट के सरहानीय कार्य उक्त कार्यक्रम के दौरान
(सीधी) जिले के चुरहट थाने मेनए बने कानून के आज 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चुरहट थाने परिसर में कार्यक्रम किया गया जिस कार्यक्रम में चुरहट न्यायालय के कोर्ट साहब अधिवक्ता सहित कार्यक्रम में फर्क हुए ज्ञात रहे यह कार्यक्रम चुरहट थाना परिसर में दिन 11:00 से प्रारंभ हुआ जिसमें अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस आशुतोष द्विवेदी चुरहट थाना प्रभारी दीपक बघेल के साथ थाने का संपूर्ण अमला उपस्थित था इस कार्यक्रम में वकीलों के द्वारा पुलिस से जन संवाद भी किया गया एवं धाराओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई जिस पर पुलिस विभाग ने संपूर्ण जानकारी दी इस कार्यक्रम में समस्त व्यापारी आमजन व पत्रकारों की उपस्थिति रही