logo

खबरहलचल न्यूज ग्राम पंचायत में कूड़ा घर तो बन गया लेकिन कूड़ा उठाने एवं सड़कें सुदृढ़ स्वच्छता तथा अतिक्रमण के जद से पैदल चलने वाले के लिए समस्या का समाधान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर लेखपाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारी निगरानी करते हुए जनमानस में समस्या का समाधान करने की पहल किया जाएं।

नौतनवा एवं लक्ष्मीपुर विकास खंड के की ग्राम पंचायत में स्वच्छ पेयजल योजना का लाभ अभी तक ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।
कहीं अधुरा पानी टंकी तो कहीं पाईप लाईन अधुरा विचार दिखाई मिल जाएगा।
कृष्ण कुमार पाठक
खबरहलचल न्यूज/ पत्रकार संचार परिषद उत्तर प्रदेश, भारत

9
1990 views