logo

रतनगढ़, बसई मालिक पार्किंग ठेकेदार से मारपीट के अपराध में फरार आरोपीगण को थाना अतरेटा पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।

।।प्रेस नोट।।
थाना अतरेटा जिला दतिया

*रतनगढ़, बसई मालिक पार्किंग ठेकेदार से मारपीट के अपराध में फरार आरोपीगण को थाना अतरेटा पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार , एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री अजय चनाना अनुभाग सेवड़ा के कुशल मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अतरेटा उप निरीक्षक अंशुल अरोरा एवं पुलिस टीम के द्वारा अपराध में फरार आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।

*घटना संक्षिप्त विवरण*- दिनांक 03.07.25 को मुखविर की सूचना पर से थाना हाजा के अपराध क्र. 21/25 धारा 119(1), 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस इजाफा धारा 25(1ए) आर्म्स एक्ट का आरोपी शिवम पुत्र भगवान सिंह राजपूत निवासी ग्राम मरसैनी थाना अतरेटा व संजीव पुत्र रामनरेश राजपूत निवासी भगुआपुरा को गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय सेवढ़ा पेश किया।

उक्त कार्यवाही में – थाना प्रभारी अतरेटा उप निरीक्षक अंशुल अरोरा , स.उ.नि. राजबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक 438 सतीश, प्रधान आरक्षक 329 अशोक,आरक्षक चालक 63 देवेंद्र, आरक्षक जगेंद्र,आरक्षक शिवकुमार व आरक्षक 922 प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।

5
2499 views