logo

नगर के सभी केबल आपरेटरों के साथ नगर आयुक्त ने की बैठक* *नगर के 18 महत्वपूर्ण स्थानों से केबल तार 15 दिन में हटाने के दिये निर्देश*

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा आज स्मार्ट सिटी के सभागार में नगर के सभी केबल आपरेटरों के साथ बैठक की गयी। बैठक में मुख्य रूप से पूरे शहर में विद्युत/ स्ट्रीट लाइट के पोलों पर बेतरतीब ढंग से तारों के फैले जंजाल को समाप्त करने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा पर्यटन विभाग, भारत सरकार के द्वारा चिन्हित नगर के प्रमुख स्थानों से केबल तारों को साफ कराये जाने के सम्बन्ध में की गयी। पर्यटन विभाग भारत सरकार के द्वारा 18 स्थानों जिसमें बाबतपुर एअरपोर्ट, अतुलानन्द चौराहा, वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन, अस्सी घाट, संकट मोचन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र, मणिकर्णिका गली, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले सभी प्रवेश द्वार, दुर्गा मंदिर, मारत माता पंदिर, तुलसी मानस मंदिर, मानमहल घाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट, सारनाथ, धमेख स्तूप, चौखण्डी स्तूप, कालभैरव मंदिर, दशाश्वमेध घाट तथा कैन्ट बस स्टेशन के साथ ही नगर आायुक्त द्वारा बताया गया कि केबल आपरेटरों के द्वारा शहर के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट पोलों पर तारों का जंजाल होने के कारण खराब स्ट्रीट लाइट का मरम्मत कराने में कठिनाई हो रही है अतः ऐसे सभी स्थानों को 15 दिन में हटाये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक में एअरटेल के प्रतिनिधि द्वारा सभी आपरेटरों के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें संकट मोचन एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में ग्रे रंग का केबल तार के लिये पोल लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिसके माध्यम से सभी आपरेटर अपने तारों को एक बन्च के माध्यम से कार्य करने हेतु सहमति व्यक्त की गयीं, जिसे देखने में सुन्दर दिखायी दे। इस सम्बन्ध में नगर निगम, वाराणसी और एअरटेल के मध्य जल्द की अनुबन्ध किया जायेगा। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता के0के0 सिंह के द्वारा बताया गया कि उनके विभाग के द्वारा शहर के कुछ मार्गो पर अन्डर ग्राउन्ड डक्ट डाला गया है, जिसमें सभी आपरेटर अपने तारों को निःशुल्क तार डाल सकते हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सभी आपरेटरों को अवगत कराया गया कि शहर में फैले अपने तारों का परीक्षण कर लें, यदि वे निष्प्रयोज्य है तो उसे तत्काल हटा लें। बैठक में अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, अधिशासी अभियन्ता (वि0यॉ0) अजय कुमार सक्सेना, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग अनिल वर्मा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के0के सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, बी0एस0एन0एल, एअरटेल, जीयो सहित नगर के सभी केबल आपरेटर उपस्थित थे।

3
243 views