logo

वाराणसी : जलजमाव और सफाई व्यवस्था को लेकर अफसर गंभीर, जिला जज और डीएम ने कचहरी परिसर का लिया जायजा

वाराणसी। लगातार हो रही बारिश के चलते कचहरी परिसर में जलभराव और सफाई की स्थिति को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ गई है। इसी क्रम में जिला जज जयप्रकाश तिवारी और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को कचहरी परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गेट नंबर एक, दो, जिला पंचायत, अधिवक्ता भवन सहित अन्य प्रमुख स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और मौके पर ही कई दिशा-निर्देश जारी किए।


निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने बारिश के कारण जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम को निर्देशित किया कि जाम नालियों की तत्काल सफाई कराई जाए। साथ ही जहां-जहां नालियां खुली हुई हैं, वहां पाटिया या जाली लगाकर उन्हें ढकने के निर्देश दिए गए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।



गेट नंबर तीन के पास नाले की खराब स्थिति को देखते हुए जलकल विभाग और नगर निगम को तत्काल मरम्मत कार्य कराने के आदेश दिए गए। वहीं जिला जज ने कचहरी परिसर की नालियों का स्थायी समाधान खोजने और उन्हें मुख्य सीवेज लाइन से जोड़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि नालियों को बंद करने के लिए पटियों की बजाय मजबूत लोहे की जाली लगाई जाए ताकि सफाई भी होती रहे और सुरक्षा भी बनी रहे।

जायजा, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी आठ टीमें
निरीक्षण के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने अधिवक्ताओं की ओर से कुछ समस्याएं भी अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनके त्वरित समाधान हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार, एडीएम सिटी आलोक कुमार, न्यायिक, प्रशासनिक और पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

0
0 views