logo

सड़क की पुलिया ढ़हने से पानी का टैंकर सहित ट्रैक्टर पोखर (तालाब )में जा गिरा

पत्रकार धर्मवीर सांथा

दौसा के मंडावर उपखंड की ग्राम पंचायत ऊकरूद में सड़क की पुलिया ढ़हने से पानी का टैंकर सहित ट्रैक्टर पोखर (तालाब )में जा गिरा। हादसे में चालक को मामूली चोटे आई है। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।

14
650 views