
बिल्हौर विधानसभा के क्षेत्र अरौल मे अनिल कुमार जी जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे है पीड़ित परिवार का आरोप है वह मरीज को जे के कैंसर संस्थान कानपुर में भर्ती
बिल्हौर विधानसभा के क्षेत्र अरौल मे अनिल कुमार जी जो कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे है पीड़ित परिवार का आरोप है वह मरीज को जे के कैंसर संस्थान कानपुर में भर्ती करने के लिए ले जाते तो उन्हें भर्ती ना करके बार बार टरका देते है, पीड़ित परिवार लगभग 15 दिन से परेशान है मरीज ने एक निवाला तक नहीं खाया, दिन भर मे दो घूट पानी के सहारे जीवित है, ब्लड रिपोर्ट मे 5 यूनिट शरीर मे ब्लड बचा है,जे के कैंसर संस्थान का कहना है बाहर से ब्लड चढ़वा के आओ तब मरीज को भर्ती कर इलाज करेंगे,भाजपा सरकार जहाँ बड़े बड़े दावे करती है कि उनके अस्पताल आज सबसे बेहतरीन अस्पताल बन गये लेकिन जे के संस्थान जैसे अस्पताल उनके वादों को पोल खोल रहा है पीड़ित परिवार का सवाल सीधा सरकार से क्या योगी सरकार मे सरकारी अस्पताल जनता की मौत तक टरकाते ही रहेंगे?
क्या जनता को इसी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी,
विगत 20 दिनों से पीड़ित परिवार सत्ता मे बैठे बिल्हौर भाजपा विधायक, के चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, मरीज का अस्पताल में भर्ती न करने के परिवार घर पर रखने को मजबूर है
हमारी योगी सरकार से मांग है कि
मरीज को समुचित इलाज की व्यवस्था करे बिल्हौर विधायक मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता कर अनिल कुमार अच्छा इलाज कराने का प्रबंध करें
अगर ऐसा नहीं होता है तो
इलाज के आभाव में मरीज के साथ किसी अनहोनी की जिम्मेदारी भाजपा सरकार होंगी Akhilesh Yadav Yogi Adityanath Narendra Modi Samajwadi Party @highlight