logo

आजमगढ़ में आठ मेडिकल स्टोर निलंबित किये गये।


*ओमप्रकाश सिंह AIMA NEWS आजमगढ़* : जनपद में संचालित 08 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा द्वारा किया गया था। जॉच के दौरान औषधि प्रतिष्ठानों पर पायी गयी कमियों के आधार पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी (विक्रय) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ के द्वारा दिनांक 30 जून 2025 को 1-मेसर्स राय मेडिकल हाल, लाटघाट, जनपद आजमगढ़ को 10 दिन के लिए, 2-मेसर्स भारत मेडिकल हाल, वार्ड नं0-2, होंडा एजेंसी के सामने, खानपुर फतेह, अतरौलिया, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए, 3- मेसर्स साईं सम्राट मेडिकल हाल, नियर इलाहाबाद बैंक तिराहा, रैदोपुर, सदर, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए, 4- मेसर्स रूही मेडिकल स्टोर, नियर पंचदेव मंदिर, सिविल लाइन चौराहा, सदर, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए, 5-मेसर्स शारदा सर्जिकल एंड मेडिकल एजेंसी, हर्रा की चुँगी, सदर, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए, 6- मेसर्स शारदा सर्जिकल एंड मेडिसिन कम्पनी, हर्रा की चुँगी, सदर, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए, 7-मेसर्स अरविन्द मेडिकल स्टोर, छितौनी, अतरौलिया, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए एवं 8-मेसर्स श्री राम हेल्थ केयर फार्मेसी खसरा नं0-1681, नियर दुर्गा जी मंदिर, जिवली, जनपद-आजमगढ़ को 15 दिन के लिए क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए निलम्बित किया गया है। यह निलंबन विधिक कार्रवाई तक स्थाई रहेगा।


12
105 views