logo

कलशयात्रा निकाली गई

शिवगढ़ रायबरेली
शिवगढ़ क्षेत्र के दहिगावां गांव में स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर परिसर शुरू हो रही शिव महा पुराण कथा व महायज्ञ बुधवार के दिन मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालु ने डीजे बाजे का नाचते झूमते हुए अवसनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पूजा पाठ एक पवित्र बर्तन को लेकर नदी से कलश में जल भरकर उसे वापस कलश यात्रा प्रस्थान की जिसमें सभी भक्तों में नाचते झूलते हुए और गुलाल उड़ाते हुए गौरी शंकर महादेव मंदिर परिसर मेंविधि विधान पूजा पाठ का कार्य संपन्न हुआ वहीं पर प्रयागराज के दारागंज से पधारे श्री कृष्णाचार्य जी महाराज जानकारी दी की महादेव गौरी शंकर मंदिर परिसर में शिव पुराण कथा व महायज्ञ का शुभारंभ हो रहा है जिससे धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ
समाज कल्याण और शांति व्यक्तिगत और सामूहिक मोक्षहवन और अग्नि पूजा मंत्रोच्चारण और पूजा-पाठ विशेष अनुष्ठान और विधियां आध्यात्मिक शुद्धि और उन्नति समाज में शांति और सौहार्द धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का पालन होगा और 10 जुलाई 2025 को विशाल भव्य भंडारा होगा इस मौके पवन शुक्ला ( पूर्व प्रधान) सुरेंद्र शुक्ला राम करन बाजपेई बसंत शुक्ला आशीष सिंह जनार्दन बाबूलाल काशी राम शंकर श्री राम गुप्ता राजकुमार अनिल नीरज बाजपेई आयुष राजा गोलू अजीत जय आशु धीरज दान बहादुर अर्पित हर्षित रबी वीरेंद्र प्रमोद नीरज आदि सभी क्षेत्र वासी एवं भक्तगण उपस्थित

10
1462 views