logo

दिनदहाड़े महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, युवक घायल हाथरस। सहपऊ थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब नगला कली गांव में दिनदहाड़े एक महिला की चाकुओं से

हाथरस। सहपऊ थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब नगला कली गांव में दिनदहाड़े एक महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की पहचान गौरी के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ जिले के नुमाइश ग्राउंड क्षेत्र की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि गौरी अपने प्रेमी के साथ नगला कली गांव में किसी कार्य से आई हुई थी, तभी उन पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुरुआती जांच में हत्या का आरोप आदित्य नामक युवक पर लगा है, जो कथित तौर पर इस हमले में शामिल बताया जा रहा है।

71
3945 views