
देवघर,
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला इस वर्ष दिनांक 11.07.2025 से प्रारम्भ होने जा रहा है।
देवघर झारखंड
धनंजय कुमार।
इस अवधि में प्रतिदिन अप्रत्याशित संख्या में तीर्थयात्रियों/काँवरियों का आगमन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए एक माह तक लगातार होता रहता है एवं इस मेला का महत्व यहाँ के होटल मालिकों के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। दूरदराज से आये काँवरियों/तीर्थयात्रियों द्वारा पूजा-अर्चना के पश्चात् देवघर शहर एवं देवघर शहर के ईर्द-गिर्द स्थित पर्यटन स्थल घूमने के लिए देवघर शहर में ठहराव/विश्राम करते हैं, इसलिए दूरदराज से आये काँवरियों/तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं के सुविधा एवं सुखद अनुभूति हेतु देवघर शहर में अवस्थित सभी होटल मालिकों/संचालकों को होटल के कमरों एवं अन्य का दर तालिका दृष्टिगोचर स्थान पर प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया।
सभी होटल मालिकों/संचालकों को समुचित साफ-सफाई, स्वच्छता एवं पानी निकासी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। होटल में बिजली से संबंधित सभी तार, स्विच बोर्ड इत्यादि मेला प्रारंभ होने से पूर्व ठीक करा लेने का निदेश दिया गया, जिससे किसी तरह की दुर्घटना की संभावना बिल्कुल न रहे। होटल में अग्निशामक व्यवस्था अद्यतन रखने का सख्त निदेश दिया गया।
बैठक में होटलों का गत वर्ष का निर्धारित दर को पढ़कर सुनाया गया। होटल ऑनर्स वेलफेयर एसोसिऐशन के अध्यक्ष एवं अन्य के द्वारा वर्तमान दर उपलब्ध कराया गया, जिसमें अधिकांश होटल मालिकों द्वारा गत वर्ष के दर में वृद्धि की गई है। अध्यक्ष एवं अन्य होटल मालिकों/संचालकों द्वारा देवघर नगर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित होटलों के कमरों का उपलब्ध कराये गये निर्धारित दर निम्न प्रकार हैः-
*Hotel Baidyanath*
Deluxe Room Single-2000/-
Deluxe Room Double-2500/-
Premium Room Single-2500/-
Premium Room Double-2900/-
Business Room Single- 3000/-
Business Room Double- 3500/-
Paul Harish Room Single/Double-4500/-
Prince Suite Single/Double-6000/-
Presidential Suite Single/Double- 7499/-
Extra Person-1000/-
*The Magnum*
Magnum Suit Single/Double-4999/-
Superior Single room-3099/-
Superior Double-3599/-
Economy Single room-2099/-
Economy Double-2399/-
*Imperial Heights*
Deluxe Single-4500/-
Deluxe Double- 5000/-
Premium Single – 5500/-
Premium Double-6000/-
Suite Single- 6500/-
Suite Double-7000/-
Presidential Suit Single-7500/-
Presidential Suit Double-8000/-
Extra Person-1000/-
*Hotel Madhumala Int.*
AC Classic Suite-4500/-
AC Suite-3500/-
AC Officer Super Delux-1800/-
AC Super Delux-2000/-
AC Double Bed Delux-1500/-
Non AC Double Bed Delux-1200/-
AC Conference Room- extra bed-500/-
*Hotel Prabha*
Normal Double Bed AC-1600/-
Normal Double Bed Non AC-1200/-
Double Deluxe Room AC-1750/-
Double Deluxe Room Non AC-1400/-
Four Bed AC-2750/-
Four Bed Non AC-2250/-
General Double Bed-900/-
General Single Bed-450/-
Extra Person-150/- GST-12%
*Hotel Rajkamal-Deoghar*
Super Deluxe Ac Double Bed Room-2500/-
Super Deluxe Ac Four Bed Room-4000/-
Extra Person/Extra Mattress-1000/-
*Hotel Siddhartha*
Double Bed Super Deluxe Room-2500/-
Double Bed A.C. Deluxe Room-2100/-
Triple Bed AC-2100/-
Shuite Room A.C.(Six Bed)-2500/-
Double Bed Non AC-1200/-
Extra Person AC Room P/Person-250/-
Extra Person Non AC Room P/Person-150/-
*Hotel Yatrik*
Single Bed Non AC- 700/-
Double bed Non AC-1200/-
Double bed AC-1900/-
Deluxe Double Bed Non AC-1500/-
Deluxe Double Bed AC-2100/-
Tripple Bed Non AC- 1800/-
Tripple Bed AC- 2700/-
Four Bed Non AC-2200/-
Four Bed AC-3200/-
Suite Non AC-2600/-
Suite AC-3800/-
Extra Metress Non AC–300/-
Extra Metress AC-500/-
*Vinayaka Palace*
Double Bed Non AC-1000/-
Triple Bed Non AC-1160/-
Four Bed Non AC-1350/-
Double Bed AC-1350/-
Triple Bed AC-1600/-
Four Bed AC-1800/-
Family Room AC- 3000/-
Dormitory Non AC- 300/- Per Bed
Extra Person Non AC-200/-
Extra Person AC-300/-
*Hotel Relax*
Double Bed AC Standerd-2000/-
Double Bed AC Super Deluxe-2500/-
Four Bed AC Super Deluxe-3000/-
Extra Person-300/-
*Hotel New Grand*
Economy Single Bed AC-1500/-
Economy Double Bed AC-2000/-
Deluxe Single Bed AC-2000/-
Deluxe Double Bed AC-2500/-
Premium Single Bed AC-2600/-
Premium Double Bed AC-3200/-
Superior Four Bed AC-2800/-
Deluxe Four Bed AC-3500/-
Extra Person Charges-500/-
*Hotel Lawang Signage*
Standard Room Single EP-2000/-
Standard Room Double EP- 2500/-
Deluxe Room Single EP-2500/-
Deluxe Room Double EP-3000/-
Premium Deluxe Room Single EP-3000/-
Premium Deluxe Room Double EP-3500/-
Superior Room Single EP-4000/-
Superior Room Double EP-4500/-
*Hotel Ganpati Inn*
Single Deluxe-1790/-
Double Deluxe-2250/-
Triple Deluxe-2580/-
Suite (Four Bed)-3920/-
Extra Bed Per Person-500/-
*Hotel Sarita*
Single Bed-400/-
Double Bed-550/-
Semi Deluxe Double Bed-625/-
Deluxe Double Bed-700/-
Double Bed AC-1100/-
Extra Person Non AC-50/-
Extra Person AC-100/-
*Hotel Regal Heights*
Double Bed Non AC-1500/-
Double Bed AC-2000/-
Extra Person AC-400/-
Extra Person Non AC-300/-
*Hotel Narayan Plaza*
Double Bed -700/-
Double Bed AC-1400/-
Three Bed AC-1700/-
Double Bed Deluxe-1000/-
Three Bed Non AC-1200/-
*Biznotel By Pride*
Deluxe Room Single EP-2500/-
Deluxe Room Double EP-3000/-
Superior Room Single EP-3000/-
Superior Room Double EP-3500/-
Premium Room Single EP-3500/-
Premium Room Double EP-4000/-
Family Room-4000/-
Deluxe Family Room-4500/-
Suite Room-5000/-
Deluxe Room SingleI/Double CP-2800/3360
Superior Room Single/Double CP-3360/3920
इसके अलावा प्रायः होटलों में चोरी एवं अन्य घटनाओं की शिकायत मिलती है, जिसके परिणामस्वरूप विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती हैं, जबकि यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करना होटल मालिकों/संचालकों का दायित्व हैं, इसलिए सभी होटल मालिक/संचालकों को मुख्य प्रवेश द्वार/मुख्य स्थानों पर सी0सी0टी0भी0 कैमरा लगाने का निदेष दिया गया। होटलों में ठहरने वाले यात्रियों से आई0डी0 प्रुफ एवं मोबाईल नम्बर अवश्य प्राप्त कर लेने का निदेश दिया गया।
होटल ऑनर्स ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष एवं सचिव ने अनुरोध किया कि जहाँ पर चार-पाँच होटल अगल-बगल में है, वहाँ पर कुड़ादान एवं जहाँ सिर्फ एक होटल है वहाँ छोटा प्लास्टिक ड्रम नगर निगम की ओर से रखवाया जाय, ताकि कूड़ा को उसमें संग्रह किया जा सके। उक्त संदर्भ में नगर आयुक्त, देवघर को आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया।
सभी होटल मालिकों को अपने होटल में वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं हेतु पार्किंग की उचित व्यवस्था स्वयं करने का निदेश दिया गया (नो-इंट्री जोन में प्रवेष निषेध होगा)। होटल के बाहर (अवैध पार्किंग), सामने या सड़क पर वाहनों के लगाने के कारण यातायात व्यवस्था किसी भी परिस्थिति में बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने का सख्त निदेश दिया गया।
अध्यक्ष, होटल ऑनर्स ऐसोशियेशन, देवघर एवं अन्य के द्वारा अनुरोध किया गया कि श्रावणी मेला के अवसर पर बाहर से आकर जो दुकानदार मेले में अस्थायी नया होटल खोलते हैं, उनके द्वारा तैयार खाद्य सामग्री की गुणवत्तापूर्ण बिक्री नहीं किये जाने के कारण देवघर शहर के स्थायी दुकानदारों की बदनामी होती है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि इस वर्ष श्रावणी मेले में बाहर से आकर अस्थायी होटल/खाद्य सामग्री बिक्री करने हेतु खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, देवघर से अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा। इस कार्य हेतु पदस्थापित खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, देवघर को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये गये अस्थायी दुकानदारों द्वारा होटल खोले जाने/खाद्य सामग्री बिक्री करने पर Food Safety and Standard Act 2006, Regulation 2011 की सुसंगत घाराओं एवं अन्य के तहत् कठोर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। साथ ही स्थायी दुकानदारों के लिए भी अनुज्ञप्ति को अद्यतन कर अपने दुकानों पर प्रदर्श करने का निदेश दिया गया। साथ ही होटल के Bill पर अनुज्ञप्ति संख्या अंकित करना आवश्यक है।
सभी होटल मालिको को श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए होटल में ठहराव के लिए दो आदमी के अलावा तीसरे व्यक्ति से चार्ज अधिक लिया जाता है। इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने का निदेष दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर द्वारा नगर आयुक्त, देवघर नगर निगम से देवघर शहर के क्षतिग्रस्त धर्मशालाओं/मकानों आदि की जाँच करा कर, क्षतिग्रस्त पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया गया, जिससे यात्री वहाँ ठहर नहीं सके तथा भविष्य में किसी अप्रिय धटना से बचा जा सके। साथ ही सभी होटल मालिकों/संचालकों को ग्राहक को जो Bill दिया जाता है, उसमें GST के नये दर के अनुसार देने का निदेष दिया गया तथा रेट चार्ट का क्पेचसंल करने का भी निदेष दिया गया। होटल मालिकों द्वारा बताया गया कि श्रावणी माह में बिजली की आपूर्ति लगातार होनी चाहिए। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से कार्रवाई करने का निदेष दिया गया। साथ ही सभी होटल मालिकों को निदेष दिया गया कि अपने होटल में जिला के सभी महत्वपूर्ण दूरभाष संख्या (जिला प्रशासन) को प्रदर्षित करना सुनिश्चित करेंगे।