सड़क में बड़े बड़े गड्ढे जिम्मेदार लोग कुंभकर्ण की नींद में, गढ़ों से राहगीर व वाहन चालक परेशान
धौरीमन्ना निकटवर्ती क्षेत्र NH68 से कोठाला सड़क जाने वाले बीच रास्ते में सरदार नाड़ी से गुजरने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का एक साल से यह हालात बना हुआ है आपको बता दें कि रबी की सिजन में नर्मदा नहर का आवरफ्लो का पानी सरदार नाड़ी में छोड़ा जाता है । इस वजह से सड़क ज्यादा टूट गई है 6 माह पूर्व सरकार प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई अब है जो बरसात का मोसम आ गया है बड़े बड़े गड्ढे पानी से भर जाएगा। अगर कोई जनहानि हो गई तो इसका जिम्मेदार कोन होगा। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों किनारे बबूल की झाड़ियां है और दोनों साइड पानी का जलभराव ज्यादा हो जाते हैं। इतना ही नहीं आगे कोठाला सरकारी विधालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी मजबूरन होकर इन बड़े बड़े गड्ढे और पानी के अंदर से विधालय जाना पड़ रहा है लुंबाराम फडोदा ने कहा कि सरकार से अनुरोध है कि इस सड़क के दोनों साइड दीवार बना कर सड़क की हाइट बढ़ाई जाए