कोरबा में आफत की मूसलाधार बारिश,पूरा शहर हुआ जलमग्न,जगह-जगह जलभराव,लोग हुए परेशान,
कोरबा में बारिश रुकने का नाम हीं नहीं ले रही,जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। गुरुवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का दैनिक जीवन रुक सा गया। स्कूली बच्चों को जहां स्कूल जाने में देरी हुई,वहीं लोगों को अपने अपने दफ्तर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।भारी बारिश से पूरे जिले में जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। शहर के मुख्य मार्ग के अलावा पंडित रविशंकर शुक्ला नगर, डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर, लालू राम कॉलोनी, दादर बस्ती और चिमनी भट्टा क्षेत्र के 30 मकान में बारिश का पानी घरों में घुसने की सूचना मिल रही है, दादर बस्ती और पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के नाला के ऊपर से बारिश का पानी बहाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है,
लोगों ने बताया कि हर वर्ष बारिश के मौसम में यह स्थिति निर्मित होती है लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम और ना ही जन प्रतिनिधि ध्यान देते हैं। यही हाल राताखार,मोती सागर पारा एवं अन्य निचली बस्तियों का भी है जहां जलभराव की स्थिति निर्मित है।