लखीमपुर खीरी
ईसानगर के मजरा शिवपुर में निर्माणाधीन टंकी में जंग लगी सरिया का हो रहा प्रयोग।
बिग ब्रेकिंग
ईसानगर के मजरा शिवपुर में निर्माणाधीन टंकी में जंग लगी सरिया का हो रहा प्रयोग
निर्माणाधीन टंकी में जंग लगी सरिया के प्रयोग से शिवपुर की टंकी पर भी गुणवत्ता पर लग रहे सवालिया निशान
करीब एक महीने पहले क्षेत्र के शेखपुर की टंकी हो चुकी है धराशायी
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किया विरोध , ग्रामीण बोले गुणवत्ता से न किया जाये समझौता
ठेकेदारों की कमीशनखोरी के कारण टंकी के निर्माण में गुणवत्ता की जा रही खराब ।