logo

मनावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत खनन पर कसा शिकंजा

मनावर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत खनन पर कसा शिकंजा, भारी मात्रा में जब्त की गई रेत व उपकरण

मनावर/धार
मनावर तहसील के ग्राम बड़दा एवं उर्दना में मंगलवार को पुलिस, प्रशासन एवं माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेत खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दबिश में खनिज संपदा की लूट में लिप्त रेत माफियाओं के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही करते हुए 54 घन मीटर रेत जब्त की गई।

कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से 03 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, 04 छलनियाँ (रेत छानने की मशीनें), 01 सुपड़ी सहित खनन सामग्री जप्त की। यह संयुक्त कार्रवाई मनावर पुलिस की सक्रियता और प्रशासन की सख्ती का प्रमाण है, जो अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई।

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में लंबे समय से रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत निकाली जा रही थी, जिससे सरकार को राजस्व की हानि और पर्यावरण को नुकसान पहुँच रहा था। शिकायतों के बाद मनावर एसडीओपी अनु बेनिवाल, तहसील प्रशासन, थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान एवं माइनिंग अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से बड़दा और उर्दना गांव में छापा मारा।

खनिज विभाग के अनुसार जब्त की गई सम्पत्ति की कीमत लाखों में आँकी जा रही है। वहीं जब्त वाहनों एवं सामग्री को थाने लाकर आगामी कार्रवाई हेतु नियमानुसार प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि पर्यावरणीय संतुलन के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

20
602 views