logo

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू।

पहले दिन जमा हुए 125 नामांकन

देहरादून (उत्तराखंड) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 02 जुलाई से शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून के सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए 2385 नामांकन पत्रों का विक्रय और 125 नामांकन पत्र जमा भी किए गए है।
 
विकासखंड रायपुर में 135, डोईवाला में 443, सहसपुर में 379, विकासनगर में 596, कालसी में 401 तथा चकराता में 431 सहित कुल 2385 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ। जबकि सभी 06 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 42, प्रधान ग्राम पंचायत के 59, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 22 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 02 सहित कुल 125 नामांकन पत्र जमा भी किए गए। जिले में सभी विकास खंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 3395, प्रधान ग्राम पंचायत के 409, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 220 और सदस्य जिला पंचायत 26 सहित कुल 4050 पदों पर निर्वाचन होना है।

154
9559 views