
पूर्व सैनिकों को मिलेगी ईसीएचएस की बेहतर सुविधा : मेजर जनरल सुमित राणा
मेरठ
पूर्व सैनिकों को मिलेगी ईसीएचएस की बेहतर सुविधा : मेजर जनरल सुमित राणा
मेरठ। पश्चिम यूपी सब एरिया के वेटरंस नोड द्वारा बुधवार को शौर्य संगम समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व सैनिकों के लिए भूतपर्वू सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) सुविधाओं को बेहतर करने पर विचार हुआ। जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा ने कहा कि ईसीएचएस सेवाओं को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।पश्चिम यूपी सब एरिया मेरठ के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा द्वारा पूर्व सैनिकों की समस्याओं को हल कराने के लिए वेटरंस नोड में प्रत्येक माह पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। इस सम्मेलन में आने वाले पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। अब इस सम्मेलन का नाम बदलकर शौर्य संगम समारोह कर दिया गया है। बुधवार को वेटरंस नोड में आयोजित हुए शौर्य संगम समारोह में ईसीएचएस सुविधा को बेहतर करने पर पूरा जोर रहा। पूर्व सैनिकों ने ईसीएचएस में आने वाली समस्याओं को जीओसी के सामने उठाया ईसीएचएस की ओर से निदेशक कर्नल प्रवीण कुमार ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनकर हल कराने का आश्वासन दिया। मेजर जनरल सुमित राणा ने कहा कि जब ईसीएचएस शुरू हुई थी तो पूर्व सैनिकों की संख्या कम थी। अब पूर्व सैनिकों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में ईसीएचएस का 750 करोड़ रुपए का बजट कम रह जाता है। इसके बाद भी ईसीएचएस के सिस्टम को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व सैनिकों द्वारा पेंशन की समस्याओं को उठाते हुए स्पर्श का कैंप मेरठ में आयोजित कराने की मांग की, जिस पर जीओसी ने अगस्त माह में होने वाले शौर्य संगम समारोह में तीन दिनस्पर्श पेंशन कैंप लगाने की बात कही, जिससे पूर्व सैनिकों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर कर्नल वेटरंस एएस अंतल, कर्नल प्रशासन अनिल सिरोही आदि मौजूद रहे।
मेरठ..कंवलजीत..छावनी के वेरेन्टर नोड में पेंशनरों की समस्या सुनते जीओसी सुमित राणा
फोटो