112 पर सुविधा
"112" भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एकीकृत आपातकालीन हेल्पलाइन सेवा है। यह नंबर पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं के लिए एक सिंगल नंबर है, जिससे नागरिक तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं।112 पर उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं:🚨 1. पुलिस सहायताचोरी, मारपीट, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, अपहरण जैसी किसी भी आपराधिक स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता।🏥 2. एम्बुलेंस सेवामेडिकल इमरजेंसी में 112 पर कॉल करके नजदीकी अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाई जा सकती है।🔥 3. फायर ब्रिगेड सेवाआग लगने की स्थिति में 112 पर कॉल कर दमकल विभाग को तुरंत बुलाया जा सकता है।👮♀️ 4. महिला एवं बाल सुरक्षामहिलाओं और बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों के लिए त्वरित सहायता।SHOUT feature से महिलाओं द्वारा अलार्म भेजा जा सकता है।📱 5. 112 India App (मोबाइल एप) की सुविधाइसमें एक PANIC बटन होता है, जिससे आपात स्थिति में अलर्ट भेज सकते हैं।लोकेशन ट्रैकिंग के जरिए तुरंत मदद।📞 कैसे कॉल करें या अलर्ट भेजें:माध्यम विवरण📞 कॉल 112 डायल करें📱 ऐप "112 India" मोबाइल एप डाउनलोड करें🧲 पैनिक बटन स्मार्टफोन या फीचर फोन में 3 बार पावर बटन दबाकर💻 वेबसाइट 112.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैंराष्ट्रीय स्वाभिमान संगठन (ट्रस्ट )कोटा राजस्थान कार्यालय :-57 अशोका कॉलोनी रोझड़ी ,कोटा राजस्थान मोबाइल नंबर :- 8003221376