logo

रोड़ के दोनों तरफ झाड़ियों से हादसे का अंदेशा

रोड़ के दोनों तरफ झाड़ियों से हादसे का अंदेशा
पाली जोधपुर रेलवे गुमटी से नायरा तेल डिपो चोटिला  के बीच दोनों तरफ बबुल की झाड़ियां काफी फैल गई है कुछ जगहों पर झाड़ियां सड़क के ऊपर झूल रही है आमने-सामने वाहन आने पर ओवरटेक के समय यह झाड़ियां वाहनों से टकरा रही है। इस मार्ग से प्रति सैंकड़ों दो पहिया वाहन भी गुजरते हैं सड़क पर झूल रही कटीली झाड़ियां से इन्हें भी खतरा बना रहता है। रात्रि में सामने से वाहन आने के दौरान रोशनी की वजह से झाड़ियां नजर नहीं आती है ऐसे में हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल फुलवारिया ने प्रशासन से शीघ्र इन झाड़ियां को हटाने की कार्रवाई की मांग की है

25
777 views