logo

प्रेम जाल, फर्जी पहचान और ठगी: ‘नौशाद’ के दोहरे खेल का हुआ खुलासा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक नकली पुलिस को गिरफ़्तार किया है. नकली पुलिसवाला नौशाद है, जो वर्दी के रौब से महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनका शारीरिक शोषण करने का भी आरोपी है. फिलहाल पुलिस ने कर्ज दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है.

आरोप है कि 10वीं पास इस फर्ज़ी कांस्टेबल ने सिर्फ मुजफ्फरनगर ही नहीं, बल्कि दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, संभल, मुजफ्फरनगर और मेघालय के असम तक जाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाया था. अब तक करीब 20 महिलाओं को अपनी बातों में फंसाकर इसने उनका शारीरिक शोषण किया. ये ऐसी महिलाओं को निशाना बनाता, जो या तो विधवा हो गई हो या जो अपने पति से अलग रहती हो.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पिछले 3 सालों में अकेली रहने वाली और विधवा महिलाओं को फंसाया. इस पूरे मामले का उस समय खुलासा हुआ जब नगर कोतवाली पुलिस को इस बाबत एक महिला ने शिकायत की थी.

जांच के दौरान पुलिस ने इस शातिर अभियुक्त नौशाद त्यागी को गिरफ्तार कर धारा 319, 316 और 318 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेज दिया है.

0
0 views