logo

हरियाणा सरकार ने ₹616.01 करोड़ की लागत से होडल-नूह-तावड़ू-बिलासपुर-पटौदी रोड जो लगभग 71 किलो मीटर है उसे 4-लेन करने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।

हरियाणा सरकार ने ₹616.01 करोड़ की लागत से
होडल-नूह-तावड़ू-बिलासपुर-पटौदी रोड जो लगभग 71 किलो मीटर है उसे 4-लेन करने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।
यह सड़क पलवल, नूंह और गुरुग्राम ज़िलों से होकर गुज़रेगी,इससे क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी, तेज़ यातायात और आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी।
इस सड़क का निर्माण कार्य 2025-26 में शुरू किया जाएगा।
इस परियोजना में अरावली पर्वत की नूह घाटी की सड़क भी पड़ती हैं ये पुराने जमाने की बनी सड़क है जिसकी लगभग 4.5 किलोमीटर की है अगर इसे केएमपी की तर्ज पर पहाड़ काटकर बनाया जाये तो इसकी लंबाई लगभग 3 किलोमीटर घट सकती है।
इसलिए सरकार और जिला प्रशासन नूह से गुजारिश है कि इस मुद्दे को संज्ञान में लेकर त्वरित ध्यान दिया जावे।
आप सब भी इस पोस्ट को सांझा करे ताकि ये मुद्दा अमल में लाया जा सके।

98
5826 views