
*वाराणसी : DM ने बाढ़ चौकियों का किया औचक निरीक्षण, सभी बुनियादी सुविधाओं और डॉक्टरों की तैनाती के दिए निर्देश*
*जनता की आवाज ✍️*
*वाराणसी।* संभावित बाढ़ संकट से निपटने के लिए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को शहर के वरुणापार जोन स्थित आदमपुर क्षेत्र और आसपास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ चौकी प्राथमिक विद्यालय, सरैंया का भी दौरा किया और वहां आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
*बाढ़ चौकी में हों सभी बुनियादी सुविधाएं*
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीने के पानी, शौचालय, किचन, टेंट और बिजली की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने हाईजेनिक किचन, मेन्यू के अनुसार भोजन, और मौके पर डॉक्टर की तैनाती के भी निर्देश दिए।
क्षेत्रीय पार्षद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सरैंया विद्यालय में बाढ़ आने की स्थिति में 250 से 300 लोग, लगभग 30–35 परिवार, शरण लेते हैं। इस पर डीएम ने नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी आवश्यक सुविधाएं पहले से तैयार रहें ताकि किसी भी आपात स्थिति में लोगों को परेशानी न हो।
*स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष जोर*
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि फॉगिंग और चूने का छिड़काव नियमित रूप से कराएं ताकि मच्छरों और संक्रामक बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बाढ़ राहत कार्यों के दौरान विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाए।
*बच्चों से संवाद*
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में मौजूद बच्चों से संवाद किया और उन्हें चॉकलेट वितरित की। बच्चों ने उन्हें गिनती और पहाड़े सुनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया, जिसे जिलाधिकारी ने सराहा।
निरीक्षण के समय एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, नायब तहसीलदार, जोनल अधिकारी और संबंधित थानों के प्रभारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।