
AIMA MIDIYA न्यूज़/ समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर l जावेद आलम/पत्रकार
आज दिनांक 02/07/ 25 समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन सोनभद्र की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष , मुमताज अली अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक हुई बैठक में संगठन को समस्त बनाने के साथ ,साथ जिला अस्पताल व्याप्त समस्याओ,l तत्काल मरीजों का ऑल्टर साउंड का न हाना l हड्डी आदि, फैक्चर आदि डॉक्टर द्वारा रोड प्लेट को मनमानी वसूली करना।
नगर पालिका प्रसिद्ध रावट्सगंज मे समुचित जल निकाशी न हाने की स्थिति पर्याप्त समस्या पर चर्चा की गई ।
वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो विद्यालय को मर्ज किया जा रहा है
बिषय पर प्रधानमंत्री एवं महा महिम महोदय राष्ट्रपति जी सामा धामन हेतु पव प्रेबीत करने पर चर्चा की गई बैठक में मुख्य रूप से एमडी रशीद अंसारी , (पूर्वांचल अध्यक्ष) रमाशंकर निषाध (जिला महासचिव) इस्तियाक अंसारी (जिला प्रभारी), अनवर अंसारी जिला प्रवक्ता, डॉ हरिराम सिंह जिला सचिव, असलम राईन नगर अध्यक्ष, रामराज पासवान, ब्लॉक सचिव , मुन्ना सिंह गोड जिला कल्याण ( सचिव)नगवा, कृपा ब्लॉक उपाध्यक, लोरेन्स एंथनी जिला सचिव, कमरुद्दीन ,अनिल सिंह जिला कल्याण ( सचिव, फारुख हुसैन तहसील अध्यक्ष,आबिद बेगम, जावेद आलम/पत्रकार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे l