
सराय रंजन की धरती करें पुकार अबकी बार निर्गुणी जी बने उम्मीदवार
जनसेवा को समर्पित एक नाम – श्री Ranjeet Nirguni जी 🙏
राजनीतिक जीवन में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो बिना किसी पद की लालसा के, केवल जनसेवा को अपना धर्म मानते हैं।
श्री रंजीत निर्गुणी जी एक ऐसा नाम हैं, जो सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे समस्तीपुर जिले में ईमानदारी, सेवा और संघर्ष का पर्याय बन चुके हैं।
2015 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में सराय रंजन से चुनाव लड़ा, और इससे पूर्व वह अपने क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य भी रह चुके हैं।
उनकी लोकप्रियता, मिलनसारिता, और सादगी ने उन्हें एक जनप्रिय और ख्यातिप्राप्त जननेता बना दिया है।
उन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है, लेकिन उन्होंने कभी पद की परवाह नहीं की – उनका एकमात्र लक्ष्य जनसेवा रहा है।
बिना किसी पद पर रहते हुए भी, उन्होंने जो जनहित में कार्य किए हैं, वे आज भी सरायरंजन और आस-पास के लोगों की जुबान पर हैं।
उनका योगदान निश्चित ही सरायरंजन के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
हम भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और पार्टी जिसे भी टिकट दे, हम उसका पूर्ण समर्थन करेंगे।
लेकिन पार्टी नेतृत्व से हमारा एक विनम्र आग्रह है कि –
यदि इस बार सरायरंजन सीट भाजपा के हिस्से में नहीं आती है, तो समस्तीपुर जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से
श्री रंजीत निर्गुणी जी को टिकट देने पर वह संगठन और क्षेत्र के हित में एक प्रभावशाली और सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
उनकी नेतृत्व क्षमता और जनसंपर्क शक्ति पार्टी को निचले स्तर तक और मज़बूत करेगी।
🙏 सलाम है ऐसे कर्मयोगी जननेता को।
🌾 सराय रंजन की धरती पर गर्व है कि उसने रंजीत निर्गुणी जी जैसे सपूत को जन्म दिया।
प्रस्तुति
अखिलेश कुमार मिश्रा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा समस्तीपुर