
सवारी गाड़ी दुघर्टनाग्रस्त होने से दो बच्ची गंभीर रूप से घायल ।
मनिका प्रखण्ड अंतर्गत डिग्री कोलेज के 1/समीप 1/7/2025लगभग 3 बजे के आसपास कॉलेज से अपने घर जुगूर सवारी गाड़ी से जाने के क्रम में NH 39 से होकर फोरलेन निर्माण सड़क के पास सवारी गाड़ी का ड्राईवर अपना नियंत्रण खो गया जिसके कारण गाडी दुर्घटना ग्रस्त हो गई । जिसमें प्रियंका कुमारी उम्र 18 वर्ष पिता हरदयाल उराँव एवं दूसरी छात्रा अम्रिता कुमारी उम्र 17 वर्ष पिता राजदेव उरॉव दोनों छात्रा ग्राम जुंगूर प्रखण्ड मनिका का रहने वाली है। उसके बाद मनिका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर गाडी को अपने कब्जे मे लिया । घटनाके बाद किसी दूसरे वाहन से सहायता मांगी उसके बाद मनिका समुदायिक केन्द्र पहुंची । प्रथमिक उपचार लापारवाही ढंग से देखने को मिला जो की डॉक्टरों के द्वारा दोनों बच्ची को एडमिट पर्ची में लातेहार के लिए रेफर किया गया । परन्तु उनदोनों बच्चीयो को डाल्टनगंजएम्बुलेंस की माध्यम से भेज दिया जाता है लेकिन वहां पर किसी प्रकार का उपचार नही होने के कारण उनके परिजनो के द्वारा किसी निजी वाहन से आर्युवेदिक चिकित्सा के द्वारा ईलाज किया जा रहा है ।दोनो बच्ची का स्थिति अभी दैनिय है ।
Aima मिडिया से अरुण राम की रिपोर्ट ।