logo

हिमाचल प्रदेश-बारिश का अलर्ट,कई भागों में सात दिन भारी प्रदेश में भूस्खलन से 282 सड़कें बंद , अब तक 80+ लोगों की दर्दनाक मौतें,100 लापता, 100+लोग घायल...

जानकारी संदर्भ न्यूज़ पेपर से # एक सप्ताह तक बरसेंगे बादल, अगले 24 घंटों में कई जिलों के लिए बाढ़ का खतरा
बीते 24 घंटों के दाैरान कसौली में 55.0, बग्गी 54.8, धर्मपुर 38.8, मंडी 36.8, सराहन 32.0, सोलन 27.4, पंडोह 27.0, जुब्बड़हट्टी 26.2, शिमला 25.2, सुंदरनगर 2.8, कंडाघाट 21.0, भराड़ी 17.4 व कुफरी में 16.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट है। 2 से 4 व 8 जुलाई तक कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 5 से 7 जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। विभाग के अनुसार 3, 6, 7 जुलाई और 8 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2, 4, 5 व 8 जुलाई को राज्य के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं। अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोस में अगले 24 घंटों के दौरान कम से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की संभावना है।

20
291 views