
युद्ध नशें विरुद्ध मुहिम को मजबूती, मुकेरियां हल्के की जिम्मेदारी वाइस प्रधान श्री केवल कृष्ण को सौंपी गई
होशियारपुर, 2 जुलाई 2025 (प्रिंस ठाकुर)
होशियारपुर डीसी ऑफिस में नशे के विरुद्ध चल रही सरकार की "युद्ध नशे विरुद्ध" मुहिम के अंतर्गत दोआबा इंचार्ज श्री नयन कुलदीप छाबरा जी द्वारा मुकेरियां हल्के की जिम्मेदारी वाइस प्रधान श्री केवल कृष्ण को सौंपी गई है। इस अवसर पर श्री केवल कृष्ण ने पंजाब सरकार और मुकेरियां हलका इंचार्ज जी.एस मुल्तानी जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सेवा उनके लिए सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा, “यह अवसर मुझे पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने और समाज को नई दिशा देने के लिए मिला है। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि गलत गतिविधियों को रोका जाए और युवाओं को सुधार की राह पर लाया जाए। पुलिस प्रशासन के सहयोग से हम इस कार्य को और अधिक प्रभावशाली बनाएंगे।”
श्री केवल कृष्ण ने नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “या तो नशे का व्यापार छोड़ो या पंजाब छोड़ो। हम हर मां-बहन की उम्मीद पर खरा उतरते हुए, इस ज़हर को समाज से खत्म करेंगे।”
नशे के खिलाफ इस अभियान से जुड़ने पर श्री केवल कृष्ण ने इसे अपनी जिम्मेदारी और सामाजिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करेंगे और युवाओं को सुरक्षित भविष्य देने के लिए हर कदम उठाएंगे।