logo

पंचायत चुनाव के लिए आ रही 2 लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब विकासनगर पुलिस ने पकड़ी

कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का का परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब हुई बरामद

वर्तमान में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत दून पुलिस निष्पक्ष चुनाव कराने व किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदान अपने पक्ष में करने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगाते हुए एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा गंभीरता से लेते हुए सभी चौकी प्रभारियों एवं हल्का प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में पंचायत चुनाव को सकुशल, निर्विघ्न प्रलोभन रहित करने हेतु संवेदनशील किया जा रहा है, और अपने अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, वही आज सुबह कुल्हाल बैरियर पर चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया किंतु यह तेजी से भगा कर कुंजा की तरफ भाग गया, संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस टीम द्वारा पीछा करके उसे घेरकर पकड़ लिया, कार चालक बलिन्दर पुत्र रणपाल निवासी ग्राम संभालका थाना लाड़वा जनपद कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 38 वर्ष को 16 पेटी कुल 480 पव्वे व 120 अधे ROYAL STAG WHISKEY CHANDIGARH मार्का कीमत करीब 2,00,000 रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि कुरुक्षेत्र हरियाणा का रहने वाला हु, मुझे ये शराब रविन्द्र शादीपुर यमुनानगर ने चंडीगढ़ से भरवाकर दी थी, और वह मेरे साथ पांवटा साहिब तक आया था और पांवटा साहिब में ही उतर गया था और उसने कहा था कि विकासनगर बाड़वाला में जानी है, जब तू वह पहुंचा जाएगा तो तेरे पास वो बंदा खुद आ जाएगा, ये शराब चुनाव में काम आनी है, बड़ी सावधानी से इसको पहुंचाना है। किंतु मै बीच में ही पकड़ा गया, उसने मुझे शराब पहुंचने के बाद 5000 रुपए देने को कहा था। इसके द्वारा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों से भी अवगत कराया है, जिसका परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विकसित पवार चौकी प्रभारी कुल्हाल, उपनिरीक्षक संदीप कुमार चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर, कांस्टेबल राजकुमार और गौरव चौकी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून मौजूद रहे।

273
5892 views