प्रयागराज करछना बवाल
*प्रयागराज करछना बवाल - दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर खेत मे फेंका गया इलाज के दौरान हुई मौत!*
*मृतक के परिवार का आरोप है कि उस दिन पुलिस और स्थानीय सवर्णो के द्वारा की गई थी पिटाई, हुई मौत।*
प्रयागराज के करछना में पुलिस और स्थानीय उपद्रवियों द्वारा हिंसा का शिकार बने भीम आर्मी कार्यकर्ता सुनील कुमार गौतम की हुई मौत।
दिनांक 29 जून को हुई घटना में जो स्थानीय लोगों व पुलिस के द्वारा पत्थरबाजी की गई लाठी डंडों से गाडियां तोड़ी व मारपीट की उसी दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुनील कुमार गौतम उम्र 25 वर्ष जिन्हें पुलिस और स्थानीय गुंडों ने निर्ममता से पीटकर अधमरा अवस्था में खेत में फेंक दिया था। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के माध्यम से सुनील के सतीश कुमार को प्राप्त हुई। वे तुरंत मौके पर पहुँचे और सुनील को गंभीर स्थिति में श्रेया हॉस्पिटल, कोहडार घाट में भर्ती कराया।
गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसी रात SRN हॉस्पिटल, प्रयागराज रेफर कर दिया। ICU में कई घंटों तक ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने के बाद, देर रात्रि सुनील कुमार गौतम दम तोड़ दिया।