logo

न्यू लुक स्कूल परतापुर ने मनाया अपना स्थापना दिवस

न्यू लुक स्कूल परतापुर में स्थापना दिवस मनाया गया।
आज दिनांक 2 जुलाई 2025 को न्यू लुक स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया ।इस अवसर पर डॉ.ध्रुव जोशी तथा डॉ.प्रिया जोशी ने किस प्रकार अपने दांतों की देखभाल करनी है,के बारे में बताया। साथ ही दिन में दो बार ब्रश, वेजिटेबल का अधिक उपयोग, चिप्स तथा कोल्ड ड्रिंक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर एचआर मैनेजर श्रीमान मोहित पाठक ,अकादमी इंचार्ज श्रीमती दक्षा परमार तथा b.ed कॉलेज के इंचार्ज तरुण व्यास उपस्थित थे।साथ ही कक्षा नर्सरी से पांचवी तक‌ के विद्यार्थी और स्टाफ भी उपस्थिति था ।इस अवसर पर कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया ।शारीरिक शिक्षक श्रीमान गजेंद्र सिंह ने विभिन्न क्लासों के लिए योगा कार्यक्रम आयोजित किया। नृत्य शिक्षक मयंक जैन के द्वारा विभिन्न क्लासों के नृत्य प्रस्तुत किए गए।

27
658 views