ब्यौहारी में चोरो का आतंक विगत रात्रि चोरो ने दुकान का ताला तोड़
@ ब्यौहारी #
ब्यौहारी के वार्ड नं 01 में चोरो ने दुकान का ताला चटकाया ।नागेंद्र शर्मा पिता रामसजीवन शर्मा निवासी वार्ड नं एक मुदारिया के द्वारा सागर किराना स्टोर के नाम से चला रहे हैं उनकी दुकान में दिनांक 30/7/25 एवं1/7 25 की दरमियानी रात्रि चोरो ने दुकान का पिछला दरवाजा तोड़कर लगभग तीन लाख का समान एवं नगदी चुरा ले गए है ।फरियादी के द्वारा पुलिस थाना ब्यौहारी में रिपोर्ट दर्ज करा गई है।पुलिस विवेचना में लगी हुई है ।
@ शहडोल #