logo

ग्वालियर के पतंग मेले में मामूली टकराव से भड़की हिंसा, लाठी-डंडों से हुई मारपीट...

ग्वालियर के पतंग मेले में मामूली टकराव से भड़की हिंसा, लाठी-डंडों से हुई मारपीट...

ग्वालियर के राजामंडी में पतंग मेले के दौरान एक युवक के पैर दूसरे युवक को लगने से विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया। लौटते वक्त दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हुई, जिसमें लाठी-डंडे तक चल गए। इस हिंसा में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे प्यारा सा त्योहार चर्चा का मुद्दा बन गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस मामला दर्ज किया है।

25
1353 views