
एशिया कप 5 से 21 सितंबर तक हो सकता है:
एशिया कप 5 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UEA) मैं शुरू हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 फॉर्मेट के तहत एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। अगर दोनों टाइम सुपर -4 में पहुंचती है,तो उनके दूसरे टक्कर 14 सितंबर को हो सकती है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
इससे पहले, एशिया कप की मेजबानी भारत के पास थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से UAE को टूर्नामेंट होस्ट करने को कहा गया है। 17 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लगी।
एशियाई क्रिकेट काउंसलिंग ने अगले 3 एशिया कप साइकिल के बारे में बताया है 2027 में पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट वन डे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वही 2029 में बांग्लादेश और 2031 में श्रीलंका इसे होस्ट करेगा।
भारत में 8 बार जीता एशिया कप
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत में इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने को अपने नाम किया है।